Corona in India: पीएम मोदी की 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा जारी, संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर हो रही बात

Corona in India, Coronavirus in india update, Pm narendra modi: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. मंगलवार सुबह कुल संक्रमण का आंकड़ा 22 लाख 68 हजार के पार जा पहुंचा हैं. कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा कर रहे हैं जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 12:25 PM

Corona in India, Coronavirus in india update, Pm narendra modi: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. मंगलवार सुबह कुल संक्रमण का आंकड़ा 22 लाख 68 हजार के पार जा पहुंचा हैं. कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा कर रहे हैं जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पीएम संग संक्रमण की मौजूदा स्थिति और अनलॉक पर बात करे हैं.

बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी हिस्सा ले रहे हैं. केंद्र की तरफ से कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव बैठक में शामिल हैं. पीएम सभी मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोरोना स्थिति पर जानकारी ले रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं. कोरोना पर बीते पांच महीने में पीएम मोदी 7वीं बार मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में कोरोना के मामले 22 लाख को पार कर गए हैं.

Also Read: Coronavirus Vaccine live Update: दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का रूस में रजिस्ट्रेशन कल, देसी कोरोना वैक्‍सीन पर भी गुड न्‍यूज
देश में कोरोना का हाल

पिछले 24 दिनों में कोरोना केस 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गए हैं. देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 60 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने का सिलसिला थम गया है. मंगलवार को 53 हजार नए मामले मिले और करीब 49 हजार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली.

इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या साढ़े 15 लाख को पार कर गई है. वहीं, अब तक 45 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में 53,601 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22 लाख 68 हजार 929 हो गया है. इस दौरान 48,931 मरीज ठीक हुए हैं.

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version