BJP Meeting: पीएम मोदी ने बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात

BJP Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

By ArbindKumar Mishra | July 28, 2024 9:42 AM

BJP Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम के साथ बैठक नियमित अंतराल में आयोजित होती रहती है. मुख्यमंत्री परिषद का उद्देश्य राज्यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना, सर्वोत्तम शासन प्रथाओं का पालन करना और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी पहल का क्रियान्वयन करना है.

दो दिनों तक चलेगी बैठक

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, दो दिवसीय बैठक के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत अन्य नेता शामिल हुए. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी विचार-विमर्श में शामिल थे.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक

यह बैठक केंद्रीय बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद हो रही है, जिसमें विपक्ष ने सरकार पर बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है. लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पार्टी ने लोकसभा में अपना बहुमत खो दिया. हालांकि, पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक में चर्चा के केंद्र में शासन संबंधी मुद्दे थे. ऐसी पिछली बैठक फरवरी में हुई थी.

क्या ममता बनर्जी का दावा झूठा?

Next Article

Exit mobile version