क्या लॉकडाउन बढ़ेगा? कोरोना से आगे की लड़ाई पर पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बनाएंगे रणनीति

PM Narendra Modi, Coronavirus lockdown live update, PM CM meeting : कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका है. हालांकि अभी भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 17 मई के बाद भी भी लॉकडाउन बढ़ना चाहिए या नहीं इस पर भी सरकार मंथन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 7:39 AM

PM Narendra Modi, Coronavirus lockdown live update: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका है. हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 17 मई के बाद भी भी लॉकडाउन बढ़ना चाहिए या नहीं इस पर भी सरकार मंथन कर रही है. कोरोनावायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक के बाद यह लगभग तय हो जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? अगर बढ़ेगा तो किस रूप में बढ़ेगा और नहीं बढ़ेगा तो वैकल्पिक रणनीति क्या होगी.

बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे. सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देंगे.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में ही इस पर मुहर लगेगी कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या प्रतिबंधों में ढील दी जाए. लॉकडाउन के तीसरे चरण की समाप्ति से पहले होने वाली इस बैठक को आगे की रणनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. समझा जा रहा है कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और देश में ठप पड़े काम धंधों को चालू करने तथा इस महामारी से निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है. देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी.

1 मई को केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर पीएम मोदी की अध्यक्षता में 1 मई को केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी अहम बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद थे. इस बैठक में लॉकडाउन पर समीक्षा की गई थी.

यात्री ट्रेनों के पहिए अब चलने को तैयार

गौरतलब है कि कोरोना के कारण देशभर में गत 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. कोरोना के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति को देखते हुए देश में पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल फिर 15 अप्रैल से तीन मई और इसके बाद 4 मई से 17 मई तक तीन चरणों में लॉकडाउन लागू की गयी है. लॉकडाउन के तीसरे चरण की अवधि 17 मई को समाप्त होनी है. तीसरे चरण की लॉकडाउन शुरू होने से पहले सरकार ने व्यापक दिशा निर्देश जारी कर पूरे देश को संक्रमण के आधार पर तीन जोन रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांटा था. संक्रमण के प्रसार की स्थिति के आधार पर ही इन क्षेत्रों में रियायत दी गयी थी. 25 मई से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते थमे यात्री ट्रेनों के पहिए अब चलने को तैयार हैं. सरकार ने सीमित रूटों पर ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version