16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जिसकी पूजा करते हैं किसान, विपक्ष ने उसमें लगा दी आग’- इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाने को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Narendra modi, kisan bill, rahul gandhi news : पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर जलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि किसान जिन उपकरणों की पूजा करते हैं, विपक्ष के कुछ लोग उन उपकरणों को जला रहे हैं.

नयी दिल्ली : पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर जलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि किसान जिन उपकरणों की पूजा करते हैं, विपक्ष के कुछ लोग उन उपकरणों को जला रहे हैं. पीएम ने कहा कि ऐसा करके विपक्ष किसान को अपमानित कर रही है. पीएम मोदी नमामि गंगे परियोजना के तहत एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही.

किसान बिल पर उपजे हंगामे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जब केंद्र सरकार, किसानों को उनके अधिकार दे रही है, तो भी ये लोग विरोध पर उतर आए हैं. ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए. जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने चारों दिशाओं में एक साथ काम आगे बढ़ाया. पहला, गंगा जल में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का जाल बिछाना शुरू किया. दूसरा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ऐसे बनाए, जो अगले 10-15 साल की भी जरूरतें पूरी कर सकेंं. वहीं ती सरा गंगा नदी के किनारे बसे सौ बड़े शहरों और पांच हजार गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना और चौथा, जो गंगा की सहायक नदियां हैं, उनमें भी प्रदूषण रोकने के लिए पूरी ताकत लगाना.

पीएम ने कहा, ‘आज पैसा पानी में नहीं बहता, पानी पर लगाया जाता है. हमारे यहां तो हालत ये थी कि पानी जैसा महत्वपूर्ण विषय, अनेकों मंत्रालयों और विभागों में बंटा हुआ था. इन मंत्रालयों में, विभागों में न कोई तालमेल था और न ही समान लक्ष्य के लिए काम करने का कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश. नतीजा ये हुआ कि देश में सिंचाई हो या फिर पीने के पानी से जुड़ी समस्या, ये निरंतर विकराल होती गईं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘देश की किसानों, श्रमिकों और देश के स्वास्थ्य से जुड़े बड़े सुधार किए गए हैं. इन सुधारों से देश का श्रमिक सशक्त होगा, देश का नौजवान सशक्त होगा, देश की महिलाएं सशक्त होंगी, देश का किसान सशक्त होगा. लेकिन आज देश देख रहा है कि कैसे कुछ लोग सिर्फ इंविरोध के लिए विरोध कर रहे हैं.’

Also Read: राहुल गांधी ने कहा किसानों को मोदी सरकार पर रत्ती भर भरोसा नहीं, ईस्ट इंडिया कंपनी की याद दिला रहा है कृषि बिल

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें