13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Pakistan Visit: प्रधानमंत्री बनने के बाद कितनी बार पाकिस्तान गए पीएम मोदी?

PM Modi Pakistan Visit: पाकिस्तान ने पीएम मोदी को अक्टूबर में आयोजित होने वाली एससीओ के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्योता भेजा गया है. जानें इससे पहले नरेंद्र मोदी कब गए थे पाकिस्तान

PM Modi Pakistan Visit: पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्योता भेजा गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. ‘डॉन’ समाचार पत्र ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शासनाध्यक्षों को निमंत्रण भेजे गए हैं. खबर में बलूच के हवाले से कहा गया है- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी कब गए थे पाकिस्तान?

प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2015 को अचानक पाकिस्तान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की मुलाकात लाहौर में हुई जिसकी चर्चा काफी दिनों तक चली थी. 2015 के पहले यह पिछले 10 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा थी. मोदी का स्वागत अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शरीफ ने गर्मजोशी से गले लगाकर किया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद अफगानिस्तान से एक दिन की यात्रा पर थे और वापस लौटते समय यहां अचानक रुके थे. पाकिस्तान की यह उनकी पहली और आखिरी यात्रा थी.

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव क्यों?

पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है. इसका मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा और पाकिस्तान की तरफ से होने वाला सीमा पार आतंकवाद है. भारत हमेशा कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी की तरह रिश्ते चाहता है. हालांकि वह इस बात पर जोर देता रहा है कि इस तरह के संबंध के लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है.

क्या है एससीओ समूह?

एससीओ भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान का एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा समूह है.

Read Also : US-China-Pakistan News: पाकिस्तान की समस्या पर क्यों दरियादिली दिखा रहा है चीन और अमेरिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें