10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा होने पर PM मोदी ने की टीकाकर्मियों की तारीफ, कहा- न्यू इंडिया पर गर्व

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने इतिहास रचते हुए 200 करोड़ को पार कर गया है. ऐसे में पीएम मोदी ने इस महान कीर्तिमान के लिए टीकाकर्मियों की सराहना की है. उन्होंने कहा, आने वाली पीढ़ियों को भारत की उपलब्धि पर गर्व होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की 200 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने की उपलब्धि पर एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सभी टीकाकर्मियों के योगदान की सराहना की. पीएम ने कहा, उनकी सक्रिय भागीदारी से भारत ने एक बार फिर इतिहास रचा है. आने वाली पीढ़ियों को वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद संकट के समय में अपने संकल्प को पूरा करने में भारत की उपलब्धि पर गर्व होगा.

पीएम ने की टीकाकर्मियों के योगदान की सराहना

पीएम ने लिखा, ”कोविड टीकाकरण की हमारी यात्रा 16 जनवरी 2021 को शुरू हुई और 17 जुलाई 2022 को हम मील के एक और महत्वपूर्ण पत्थर पर पहुंचे. यह देश के लिए एक यादगार दिन बना, क्योंकि इस दिन हमने वैक्सीनेशन की 200 करोड़ खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक उत्कृष्ट उपलब्धि है.” उन्होंने लिखा कि वैक्सीनेशन लगाने वाले, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों ने देश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

न्यू इंडिया हर छोड़ तक पहुंचता है

उन्होंने लिखा ”सर्द पहाड़ों से लेकर गर्म रेगिस्तान तक, दूर-दराज के गांवों से लकर घने जंगलों तक हमारे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में हर कोई शामिल हुआ, जिससे यह साबित हुआ कि ‘न्यू इंडिया’ आज अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचता है.” प्रधानमंत्री ने टीकाकर्मियों की सराहना करते हुए पत्र में कहा, भारत ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को जिस गति से आगे बढ़ाया है, वह उत्कृष्ट है और यह आप जैसे लोगों के प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है. यह कर्तव्य के प्रति समर्पण और संकट के समय प्रयास की पराकाष्ठा का एक प्रशंसनीय उदाहरण है.

Also Read: Corona Vaccination in India: भारत रचेगा इतिहास, 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन का सपना जल्द होगा पूरा
देश की 98 फीसदी को लग चुका है टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश की 98 फीसदी वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीनेशन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 90 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. इसके अलावा 15 साल से 18 साल की उम्र के 82 फीसदी किशोरों को, तीन जनवरी से उनके लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद से टीके की पहली खुराक जबकि 68 फीसदी को दोनों खुराक मिल चुकी है. 12 साल से 14 साल के आयु वर्ग में 81 फीसदी बच्चों को पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 56 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें