‘हर हर मोदी…एवरी हाउस मोदी जी’! हाथी को खाना खिलाने के बाद रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे जिसको लेकर तैयारी की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत साऊथ में भी किया जा रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इसको लेकर तैयारी चल रही थी जिसका वीडियो सामने आया था. तैयारी का वीडियो सामने आया था जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर दौरे से पहले उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि वे पीएम मोदी के स्वागत में मंदिर परिसर की जमीन पर कुछ लिख रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो…
#WATCH तमिलनाडु: तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर दौरे से पहले उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। pic.twitter.com/XQixu0p7aX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
पीएम मोदी का पूजा करते वीडियो आया सामने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीएम मोदी साउथ के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वे हाथी को कुछ खिलाते भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. हाथी को खाना खिलाने के बाद वे पूजा करने मंदिर के अंदर पहुंचे.
पीएम मोदी का क्या है कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. वह श्रीरंगम में विभिन्न विद्वानों द्वारा किए जा रहे कंब रामायण के पाठ के भी सुनेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का रामेश्वरम जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान वह मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे और भजन सुनेंगे. श्रीरंगम मंदिर को ‘बोलोगा वैकुंठम’ या ‘पृथ्वी पर वैकुंठम’ के नाम से भी जाना जाता है.
Also Read: आखिर बार-बार महाराष्ट्र क्यों आ रहे पीएम मोदी? शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बताया कारण
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sri Ranganathaswamy Temple in Tiruchirappalli. pic.twitter.com/DKycZ3ALGB
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: मैथिली ठाकुर के राम भजन को पीएम मोदी हुए मुरीद, बिहार की बेटी को लेकर कही ये बात
पोस्टर में क्या है नारा
जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि बीजेपी का झंडा दोनों ओर लहरा रहा है. कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पीएम मोदी के स्वागत में पोस्टर लगाए गये हैं और ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- हर हर मोदी जी…एवरी हाउस मोदी जी…एक अन्य पोस्टर में लिखा है-राम आएंगे…मोदी जी लाएंगे…