14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक के बोतल से बने जैकेट में संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया ये संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही अपने कपड़ों को लेेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस बार के बजट में भी सरकार का फोकस ग्रीन ग्रोथ पर दिखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब संसद पहुंचे तो उनका जैकेट (बंडी) आकर्षण का केंद्र बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जैकेट रिसाइकिल किये गये प्लास्टिक के बोतल से बनाया गया है. इस जैकेट को पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्टेनेबिलिटी का संदेश दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही अपने कपड़ों को लेेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस बार के बजट में भी सरकार का फोकस ग्रीन ग्रोथ पर दिखा है.

बंद गले के जैकेट में संसद पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आज राज्यसभा पहुंचे तो वे बंद गले का जैकेट पहने हुए थे. इस बंडी का रंग आसमानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री तीन बजे के बाद सदन में बो लने वाले हैं.

unbottled अभियान की शुरुआत

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार छह तारीख को unbottled अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत उन्होंने रिसाइकिल किये गये बोतल से बने यूनिफाॅर्म को लाॅन्च किया था. प्रधानमंत्री आज रिसाइकिल किये गये बोतल से बने जैकेट को पहनकर आये हैं, तो उसके पीछे उनका मैसेज पर्यावरण का संरक्षण है.

पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली 

मोदी सरकार के इस बजट में ग्रीन ग्रोथ पर खासा फोकस किया गया है. लाइफ मिशन को बढ़ावा देने यानी कि पर्यावरण अनुकूल जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित करना इस मिशन का उद्देश्य है. पीएम मोदी ने इस मिशन को लाॅन्च किया था और अब वे इस मिशन को सफल बनाने में जुट गये हैं.

एनर्जी ट्रांजिशन की तरफ सरकार का फोकस

केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा और हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने और एनर्जी ट्रांजिशन की तरफ बहुत फोकस किया है. 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन सरकार का लक्ष्य है ताकि इस धरती को बचाया जा सके और मानव का अस्तित्व इस धरती पर बना रहे.

Also Read: Parliament: विपक्ष के तेवर तल्ख, खरगे ने कहा- ‘आप देश लूट रहे और मुझे बता रहे हैं राष्ट्र-विरोधी’, जानें मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें