प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब संसद पहुंचे तो उनका जैकेट (बंडी) आकर्षण का केंद्र बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जैकेट रिसाइकिल किये गये प्लास्टिक के बोतल से बनाया गया है. इस जैकेट को पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्टेनेबिलिटी का संदेश दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही अपने कपड़ों को लेेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस बार के बजट में भी सरकार का फोकस ग्रीन ग्रोथ पर दिखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आज राज्यसभा पहुंचे तो वे बंद गले का जैकेट पहने हुए थे. इस बंडी का रंग आसमानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री तीन बजे के बाद सदन में बो लने वाले हैं.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार छह तारीख को unbottled अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत उन्होंने रिसाइकिल किये गये बोतल से बने यूनिफाॅर्म को लाॅन्च किया था. प्रधानमंत्री आज रिसाइकिल किये गये बोतल से बने जैकेट को पहनकर आये हैं, तो उसके पीछे उनका मैसेज पर्यावरण का संरक्षण है.
मोदी सरकार के इस बजट में ग्रीन ग्रोथ पर खासा फोकस किया गया है. लाइफ मिशन को बढ़ावा देने यानी कि पर्यावरण अनुकूल जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित करना इस मिशन का उद्देश्य है. पीएम मोदी ने इस मिशन को लाॅन्च किया था और अब वे इस मिशन को सफल बनाने में जुट गये हैं.
केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा और हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने और एनर्जी ट्रांजिशन की तरफ बहुत फोकस किया है. 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन सरकार का लक्ष्य है ताकि इस धरती को बचाया जा सके और मानव का अस्तित्व इस धरती पर बना रहे.