Sheikh Hasina visit: PM शेख हसीना 4 दिवसीय दौरे पर पहुंची भारत, कई समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना
शेख हसीना ने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की. इसके बाद शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंची शेख हसीना ने कहा कि भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi receives Bangladesh PM Sheikh Hasina as she arrives at the Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Mif4N1di8y
— ANI (@ANI) September 6, 2022
प्रधानमंत्री हसीना ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके.
शेख हसीना की यह एक आधिकारिक यात्रा है. अधिकारियों के अनुसार हसीना और मोदी के बीच बातचीत के दौरान सुरक्षा सहयोग, निवेश, व्यापार संबंध बढ़ाने, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, साझा नदियों का जल बंटवारा, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन और मादक पदार्थों की तस्करी एवं मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है.
Also Read: Sheikh Hasina: PM शेख हसीना ने रोहिंग्या को बताया बड़ा बोझ, घर वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात
इस यात्रा के दौरान जिन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, उनमें जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण संबंधी समझौते शामिल हैं. दोनों देशों के माननीय प्रधानमंत्री एक संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं. हसीना का तीन साल बाद यह पहला भारत दौरा होगा. इससे पहले वह 2019 में भारत आई थीं. हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री ए के एम मोजम्मेल हक और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर ए के एम रहमान शामिल हैं.