12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान से सवाल पूछ PM मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कही ये बात

Kisan Andolan, Farmers protest, PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजा.

Kisan Andolan, Farmers protest, PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजा. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों को वर्चुअली संवाद भी किया. इस संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों के लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला और गुमराह करने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री ने अपने संवाद कार्यक्रम की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के किसान के साथ की. अरूणाचल के किसान गगन पेरिंग ने पीएम को बताया कि मुझे किसान सम्मान निधि के तहत चार महीने में दो-दो हजार रुपये मिले हैं और मैंने इन पैसों का ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया. तभी अचानक पीएम ने कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे मौजूदा प्रदर्शन से जोड़ते हुए अरुणाचल के किसान से पूछा कि कंपनी आपकी सिर्फ फसल ले जाती है या जमीन भी इसपर गगन ने कहा कि केवल फसल ही ले जाती है.

Also Read: India-China Standoff: लद्दाख सांसद ने चीन को बताया ड्रामेबाज, कहा-देश की एक इंच जमीन भी कोई नहीं छीन सकता
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जो किसानों के नाम पर आज आंदोलन कर रहे हैं, जब उनका समय था तब वे चुप थे. जो लोग आंदोलन चला रहे हैं तब वे उस सरकार को समर्थन करते थे. यही लोग स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के ऊपर सालों तक बैठे थे. हमने आकर निकाला क्योंकि हमारे जीवन का मंत्र किसान की ज़िंदगी का भला करना है. उन्होंने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहे. इनकी नीतियों की वजह से देश की कृषि और किसान का उतना विकास नहीं हो पाया जितना उसमें सामर्थ्य था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel