Modi Ka Parivar: पीएम मोदी ने अपने ‘परिवार वालों’ से सोशल मीडिया पर की ये खास अपील
Modi Ka Parivar: लोकसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. पीएम पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों से खास अपील कर दी है.
Modi Ka Parivar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और अपने समर्थकों से खास अपील कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्रोपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटाने का अनुरोध किया.
‘मोदी का परिवार’ से मिली ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा, इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.
सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से हटा दें ‘मोदी का परिवार’
हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें. पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है.
काम में जुटी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार, नए मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
परिवर्तन और निरंतरता का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत की नयी सरकार ने मंगलवार को काम शुरू कर दिया. कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री कार्यभार संभालने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचे. मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के एक दिन बाद कई मंत्रियों ने सुबह ही कार्यभार संभाला और अहम फाइलों पर हस्ताक्षर किये. कुछ लोगों ने प्रार्थना के साथ कार्यभार संभाला तो कुछ ने समर्थकों की नारेबाजी के साथ. एनडीए 3.0 ने चुनाव परिणामों के एक सप्ताह बाद ‘कार्यभार संभाला’ जिसमें गठबंधन को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला, जो 272 के बहुमत के आंकड़े से अधिक था. भाजपा को हालांकि 240 सीटें मिलीं.
Also Read: Odisha New Chief Minister: मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नये मुख्यमंत्री, बीजेपी ने फिर चौंकाया