नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus Pandemic) के बीच देश में म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) या ब्लैक फंगल इंफेक्शन (Black Fungal Infection) भी डरा रहा है. इस फंगल संक्रमण के कारण कई राज्यों में कितनी मौतें हो चुकी हैं. ब्लैक फंगल इंफेक्शन को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सब केंद्र सरकार के कुशासन के कारण हो रहा है. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इससे राहत के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है.
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि देश में म्यूकोरमाइकोसिस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और दवाइयों की कमी हो रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराने और मरीजों के इलाज में तत्परता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मरीजों के राहत के लिए केंद्र सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए.
सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र ने जिस प्रकार राज्यों को ब्लैक फंगल इंफेक्शन को महामारी घोषित करने के लिए कहा है, उसी प्रकार दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति भी केंद्र सुनिश्चित करे. उन्होंने मरीजों के मुफ्त इलाज की भी मांग की है. ब्लैक फंगल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरीसिन-बी की किल्लत पर सोनिया ने चिंता व्यक्त की है.
Also Read: Black Fungus : हो जाएं सावधान! केवल ज्यादा स्टेरॉयड से ही नहीं इस वजह से भी होता है ब्लैक फंगस
सोनिया ने आगे लिखा है कि म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी आयुष्मान भारत और अन्य किसी स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर नहीं किया जाता है. ऐसे में मरीजों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को तत्काल कोई कदम उठाने चाहिए. इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ब्लैक फंगल इंफेक्शन में इस्तेमाल होने वाली दवा ‘एंफोटेरिसिन-बी’ के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है. वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी.
सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी ब्लैक फंगल इंफेक्शन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार के कुशासन के कारण देश में ब्लैक फंगल इंफेक्शन का मामला इतना ज्यादा बढ़ रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. टीके की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. उन्होंने कहा कि इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.
Posted By: Amlesh Nandan.