26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीनेशन पर समीक्षा बैठक में बोले पीएम मोदी, हमें लापरवाही नहीं बरतनी है, कोरोना के खात्मे तक जंग जारी रहेगी

पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि आपकी मेहनत की वजह से ही अब तक की प्रगति हुई है. प्रशासन के सदस्य और आशा वर्कर ने काफी मेहनत कर 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज को देने का काम पूरा किया है.

कोरोना महामारी को हल्के में लेकर इसके प्रति लापरवाही बरतना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. हमें कोरोना के खिलाफ इसके खत्म होने तक लड़ाई लड़नी है. बीमारी और दुश्मनों को कम करके नहीं आंकना चाहिए. इसलिए मैं चाहता हूं कि हम थोड़ी सी भी ढिलाई न बरतें.

उक्त बातें प्रधानमंत्री ने 40 जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक में कही. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने उन जिलों के साथ समीक्षा बैठक की, जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है.

पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि आपकी मेहनत की वजह से ही अब तक की प्रगति हुई है. प्रशासन के सदस्य और आशा वर्कर ने काफी मेहनत कर 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज को देने का काम पूरा किया है. इन्होंने मीलों पैदल चलकर दूर-दराज के स्थानों पर टीकाकरण किया. लेकिन अगर हम सौर करोड़ के आंकड़े को छूने के बाद ढीले पड़ जायें तो नया संकट आज जायेगा.

Also Read: Varanasi Accident: झपकी लगने से पलटी पिकअप, चार महिलाओं की मौत, बच्चों सहित 19 घायल

पीएम मोदी ने कहा कि आपको यह याद रखना होगा कि जिन राज्यों ने वैक्सीन की 100% पहली खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है, उन्हें भी कई क्षेत्रों में अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ा. भौगोलिक स्थिति, संसाधनों की चुनौतियां थीं लेकिन इन जिलों ने आगे बढ़ने के लिए उन चुनौतियों पर काबू पा लिया. इसलिए हमें पूरी गंभीरता के साथ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करना है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें