PM Modi: बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज हम यहां एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. आज महाराष्ट्र में विकासवाद, सुशासन, सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है और महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकते हारी हैं, नकारात्मक राजनीति की हार हुई है परिवारवाद की हार हुई है. आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को मजबूत किया है.
पीएम मोदी ने झारखंड की जनता को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.
उपचुनाव पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के नतीजे भी आए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में NDA का समर्थन बढ़ा है. यह दिखाता है कि देश अब सिर्फ विकास चाहता है. मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, युवाओं का, माताओं का, किसानों, देश की जनता को नमन करता हूं.
Also Read: Wayanad By Poll: प्रियंका गांधी की धमाकेदार जीत, सत्यन मोकेरी को 410931 वोट के अंतर से हराया
महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत हुई है. झूठ और छल की करारी हार हुई है. उन्होंने कहा, आज नकारात्मक राजनीति की हार हुई है. आज परिवारवाद की हार हुई है. आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है. मैं देशभर में भाजपा और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.
पीएम मोदी के वादों पर जनता ने लगाई मुहर
पीएम मोदी के संबोधन से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, यह जो जीत आज महाराष्ट्र में मिली, उपचुनाव में मिली और पिछले दिनों जो हरियाणा में मिली, उसने यह तय कर दिया कि जिस बात को प्रधानमंत्री मोदी ने रखा-विकासवाद, गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, महिलाओं, युवाओं, किसानों को मुख्य धारा में शामिल करके देश को आगे ले जाना है, इस पर फिर से जनता ने मुहर लगा दी है.