प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) सम्मेलन की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi)ने आज अपना संबोधन दिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है.
India used to import PPE kits, masks, ventilators and testing kits from outside but today our nation is self-reliant. Today India is ready to save humanity with two 'Made in India' COVID-19 vaccines: PM Narendra Modi at 16th Pravasi Bharatiya Divas convention pic.twitter.com/EhBijcTO6G
— ANI (@ANI) January 9, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने जो नई व्यवस्थाएं विकसित की हैं उनकी कोरोना की इस समय में वैश्विक संस्थाओं ने प्रशंशा की है. बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्वभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं.
पीएम ने कहा कि जब भारत आतंकवाद के सामने खड़ा हुआ तो दुनिया को भी इस चुनौती से लड़ने का नया साहस मिला. उन्होंने कहा कि भारत आज भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का ज़्यादा इस्तेमाल कर रहा है, लाखों करोड़ों रुपये जो पहले गलत हाथों में पहुंच जाते थे वो आज सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचे रहे हैं.