PM Modi At UNGA बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को एक वास्तविक राजनेता का उद्बबोधन करार दिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना प्रबंधन, आतंकवाद और समुद्री सीमा के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से वैश्विक समुदाय को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया है वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जान गंवाने वाले दुनिया के सभी लोगों के परिजनों के लिए जिस तरह उन्होंने संवेदना प्रकट की है वो दिल को छू लेने वाला था.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की 76वीं महासभा में पीएम मोदी का उद्बोधन देश के 130 करोड़ भारतवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. प्रधानमंत्री ने सभी मुद्दों पर जिस बेबाकी के साथ भारत का दृष्टिकोण रखा है और वैश्विक मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकृष्ट कराया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है.
The way PM Modi has highlighted every issue of India and attracted the world's view over it is appreciable. The PM has motivated the world to come along on the issues of COVID management, COVID vaccination, terrorism & even oceanic boundaries: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/td0U8YcIvc
— ANI (@ANI) September 25, 2021
जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के सामर्थ्य से दुनिया का परिचय कराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत विकास करता है तो पूरा विश्व विकास के पथ पर अग्रसर होता है, जब भारत सुधार कार्यक्रमों को लागू करता है तो पूरे विश्व में बदलाव का दौर शुरू होता है. उन्होंने कहा कि यह बताने के लिए काफी है कि भारत ने किस तरह पिछले सात वर्षों में दुनिया का नेतृत्व किया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद को लेकर जिस तरह भारत ने दुनिया को आईना दिखाया है और इसे राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने वाले देशों को चेतावनी दी है, वह आतंक को पालने वाले देशों के लिए भारत का एक कड़ा संदेश है.
वहीं, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि पीएम मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोकतंत्र की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अफगानिस्तान पर बोलते हुए कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो.
Also Read: यूपी के प्रतापगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सांसद संगमलाल को जान बचाकर भागना पड़ाIt's the 1st time an Indian PM has shared a meeting at UNSC. It's also the 1st time that India, or any country,has successfully steered a UNSC debate on maritime security & come up with an outcome document which is being referred to as guiding principle on this issue: HV Shringla pic.twitter.com/KQbMTF9mRm
— ANI (@ANI) September 25, 2021