Loading election data...

PM Narendra Modi in Kashmir: ‘जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है’, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कही ये बात

PM Narendra Modi in Kashmir: पीएम मोदी को सुनने पहुंचे लोगों में खासा उत्साह नजर आया. लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे. प्रधानमंत्री ने यहां रैली के पहले युवाओं से बात की.

By Amitabh Kumar | March 8, 2024 6:35 AM

PM Narendra Modi in Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर आगमन को लेकर लोग पूरे जोश में नजर आए. तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर घाटी की पहली यात्रा पर प्रधानमंत्री पहुंचे. रैली में पहुंचे युवाओं से पीएम मोदी ने बात की. युवाओं से बात करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कश्मीर का लंबे समय से इंतजार था.

विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं. आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी. विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर प्राथमिकता है. श्रीनगर अब भारत के पर्यटन उद्योग का केंद्र है. उन्होंने कहा कि विकसित जम्मू कश्मीर के निर्माण का रास्ता पर्यटन की संभावनाओं, किसानों के सशक्तीकरण से निकलेगा. जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है.

PM Narendra Modi in Kashmir: डल झील पर समुद्री कमांडो, ड्रोन से निगरानी, कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी पहुंचे श्रीनगर

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘चलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत, प्रवासी भारतीयों को परिवार के कम से कम पांच सदस्यों को घूमने के लिए भारत भेजने के लिए कहा गया है. अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरा होने की गारंटी है. नए जम्मू कश्मीर की आंखों में उम्मीद नजर आ रही है. अब जम्मू-कश्मीर के लोग सकून से रह रहे हैं. इस वक्त को बहुत लंबे समय से लोगों को इंतजार था. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि 285 ब्लॉकों के 1 लाख लोग वर्चुअली हमसे जुड़े हैं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं… यह नया जम्मू-कश्मीर है जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे थे. यह वहीं नया जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस नए जम्मू-कश्मीर में उज्ज्वल भविष्य और चुनौतियों से पार पाने का साहस है. आपके खुश से भरे चेहरों को देखकर, देश भर के 140 करोड़ लोग संतुष्ट महसूस कर रहे हैं.

Prime minister narendra modi with j&k lt. Governor manoj sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 2014 के बाद जब भी यहां आया, मैंने हमेशा कहा है कि मैं ये सब प्रयास आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मैं आपका दिल जीतने में कामयाब रहा हूं. मैं लगातार कोशिश करता रहूंगा कि आपके दिल में रहूं. आपके चेहरे पर मुस्कान है…क्या मोदी की गारंटी है.

जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 केवल कुछ राजनीतिक दल चाहते थे. इसका लाभ ये उठाते थे. अनुच्छेद 370 पर जम्मू-कश्मीर को गुमराह किया गया. अब लोगों को समान अवसर मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर का हाल परिवारवाद के कारण बहुत बुरा हो गया था.

पीएम मोदी के समर्थन में लगे नारे

पीएम मोदी की रैली में शमिल होने के लिए गुरुवार को पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जो मोदी मुखौटा पहने नजर आए. यही नहीं, उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे. बीजेपी के सैंकड़ों समर्थक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए. वहीं, इस स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई समर्थक हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगाते दिखे. कुछ समर्थक राम मंदिर को लेकर भी नारे लगा रहे थे. पूरी राजधानी भगवामय नजर आई.

Prime minister narendra modi during a visit to srinagar

PM Narendra Modi in Kashmir: अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से कश्मीर में बही विकास की बयार, पीएम मोदी के काम से युवा गदगद

पीएम मोदी जब श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे तो लोगों का उत्साह चरम पर था. रैली से पहले श्रीनगर तिरंगे और बीजेपी के झंडों से पटा नजर आया. सुबह से ही बख्शी स्टेडियम के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी. लोग यहां भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया. पूरी कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य नजर आया और यहां अधिकांश दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले दिखे. प्रधानमंत्री की रैली स्थल के आसपास यातायात में बदलाव को छोड़कर घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई बैन नहीं लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version