पीएम मोदी 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर, राम मंदिर को लेकर कहा- मैं भावुक हो रहा हूं क्योंकि…
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में उपहार पहुंचने का सिलसिला जारी है. यहां प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि वे आज से 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर रहेंगे.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चंद दिन शेष बचे हैं. अयोध्या में तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. आगे उन्होंने लिखा कि प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है….
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कहा कि मैं भावुक हूं. जीवन में पहली बार, मुझे ऐसे भाव आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने एक विशेष ऑडियो संदेश जारी करके उक्त बातें कही. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi's special message on his special anushthan ahead of 'pranpratishtha at the Ram Temple in Ayodhya.
"Only 11 days remain to the pranpratishtha of Ramlalla in Ayodhya. I am fortunate that I too will witness this holy occasion. God created me to… pic.twitter.com/ZB8vR3AtXM
— ANI (@ANI) January 12, 2024
ऑडियो में क्या बोले पीएम मोदी
ऑडियो की शुरुआत पीएम मोदी ‘राम-राम’ जपते हुए सुनाई दे रहे हैं. वे आगे कहते हैं, जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर आ चुका है. हर ओर प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है. चारों दिशाओं में राम नाम की धूम नजर आ रही है. राम भजनों की अद्भुत सौन्दर्य माधुरी है. हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का….उस ऐतिहासिक पवित्र क्षण का…और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है.
पीएम मोदी के पोस्ट पर यूजर दे रहे हैं प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 500 वर्षों के बाद हम वो खुशनसीब पीढ़ी हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रभु श्री राम का अपने महल में प्रवेश देखेंगे..वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि तम्बू से महल तक !! जय श्री राम !! कुछ यूजर कांग्रेस के फैसले को लेकर भी कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि यह बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) का आयोजन है तथा ‘अर्द्धनिर्मित मंदिर’ का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों पर
यहां चर्चा कर दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है. हर कोई इसका हिस्सा बनने को इच्छुक है. इस समारोह को भव्य बनाने के लिए देश-विदेश से उपहार अयोध्या पहुंचने लगे हैं.