17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा

Afghanistan प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से करीब 45 मिनट तक फोन पर बात की. इस दौरान अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर बातचीत की गई. बाताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मौजूदा स्थिति पर विस्तार से बात की.

Afghanistan Situation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से आज फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से करीब 45 मिनट तक फोन पर बात की. इस दौरान अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर बातचीत की गई. बाताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मौजूदा स्थिति पर विस्तार से बात की.

पीएम मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी चर्चा की. हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें कोविड के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है. हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी विचार विमर्श जारी रखने पर सहमत हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी. अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर ये सभी देश नजर रख रहे हैं और वहां फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. अफगानिस्तान में फंसे भारतीय और अफगान नागरिकों को निकलाने के लिए भारत ने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाया है. इसके तहत 16 अगस्त से अब तक 800 नागरिकों को सुरक्षित भारत पहुंचाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें