Loading election data...

Russia-Ukraine news : पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात,भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर चर्चा

रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 10:50 PM

Russia-Ukraine crisis : यूक्रेन संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने उनसे यूक्रेन संकट पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से खारकीव की चर्चा की जहां कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की और उनके सुरक्षित निकासी की मांग की.

ऑपरेशन गंगा की स्थिति की पीएम ने की समीक्षा

इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा की स्थिति की समीक्षा की. आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी दी थी कि पीएम मोदी दिन में दो बार यूक्रेन से भारतीयों की निकासी की जानकारी लेते हैं.

पीएम ने की हाई लेवल मीटिंग

रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

अबतक 6 हजार नागरिक स्वदेश लाये गये

यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार से लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. करीब 20,000 भारतीयों में से अब तक 6,000 को स्वदेश लाया जा चुका है.

खारकीव छोड़ने की सलाह

यूक्रेन में हालात बिगड़ते देख वहां स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित अपने सभी नागरिकों से तुरंत खारकीव छोड़ने की अपील की है. रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों से तत्काल पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचने को कहा गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएगी.

Also Read: Russia-Ukraine war : भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा-चाहे पैदल चलना पड़े, खारकीव से निकलें

Next Article

Exit mobile version