18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Narendra Modi मंगलवार को करेंगे विज्ञान कांग्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन, इन विषयों पर होगी चर्चा

इस साल आयोजित किये जाने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस का मुख्य फोकस विज्ञान और तकनीक पर होने के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी होने वाला है. इस साल होने वाले 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का सम्बोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

108th Indian Science Congress: 03 जनवरी मंगलवार को आयोजित किये जानेवाले 108वें इंडियन साइंस कांग्रेस का सम्बोधन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाने वाला है. इस इवेंट को प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम के जरिये सम्बोधित करेंगे. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय नेखुद दी है. इस इवेंट का मुख्य फोकस महिला सशक्तिकरण के साथ साथ विज्ञान और तकनीक पर भी होगा. वहीं आयोजित किये गए इस इवेंट पर इन्हीं कुछ खास विषयों पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें इस साल आयोजित किया जा रहा यह इवेंट 2 साल बाद आयोजित किया जा रहा है.

दो साल बाद किया जा रहा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मंगलवार को 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे, जो कोविड-19 की वजह से दो साल के अंतराल के बाद हो रही है. पिछली भारतीय विज्ञान कांग्रेस जनवरी 2020 में बेंगलुरु में आयोजित की गयी थी. पांच दिवसीय 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस राष्ट्रसंत तुकोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है जो इस साल अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रहा है.

ऑनलाइन माध्यम से होंगे शामिल

गत दो दशक में पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष वैज्ञानिकों के समागम में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री अपने अति व्यस्त कार्यक्रम की वजह से ऑनलाइन माध्यम से इस आयोजन में शामिल होंगे. वर्ष 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस में उद्घाटन सत्र में खराब मौसम की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे. उन्हें अगले दिन दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद भी जाना था.

इस साल का थीम महिला सशक्तिकरण

इस साल भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम ‘ महिला सशक्तिकरण के साथ स्थायी विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ है. इस वार्षिक आयोजन में स्थायी विकास, महिला सशक्तिकरण और इन उद्देश्यों की पूर्ति में विज्ञान व प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा होगी.उम्मीद है कि मंगलवार को विज्ञान विभाग के सचिव अपने-अपने क्षेत्र के लिए 2030 की रूपरेखा पेश करेंगे. भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जितेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी उपस्थित होने की उम्मीद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें