19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron In India : पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 3 जनवरी 2022 से बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो निर्णय किया गया है वह कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही बच्चों को स्कूल भेजना भी सुरक्षित हो जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि 15-18 साल के बच्चों को तीन जनवरी 2022 से कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा. साथ ही हेल्थ वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन का Precaution Dose यानी बूस्टर डोज दिया जायेगा. साथ ही 60 साल से अधिक के लोगों को भी Precaution Dose10 जनवरी से दिया जायेगा. ये लोग ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो निर्णय किया गया है वह कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही बच्चों को स्कूल भेजना भी सुरक्षित हो जायेगा. आप सब नये साल के स्वागत में जुटे हैं लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि देश पर ओमिक्राॅन का खतरा है. लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार है. हमारा दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन.

भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. देश के नागरिकों की सामूहिक इच्छाशक्ति का परिणाम है कि आज देश में 141 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुका है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है.

यह जानकारी पीएमओ के द्वारा ट्‌वीट कर दी गयी है, हालांकि ट्‌वीट में यह नहीं बताया गया था कि आखिर पीएम मोदी किस विषय पर राष्ट्र से बातचीत करेंगे.

गौरतलब है कि अब से कुछ ही देर पहले यह सूचना सामने आयी है कि डीसीजीआई ने बच्चों के वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दी है, इसलिए यह संभावना जतायी जा रही थी कि पीएम मोदी बच्चों के वैक्सीनेशन पर बात कर सकते हैं.

Also Read: देश में अब लगेगी 12-18 साल के बच्चों को वैक्सीन, DCGI से मिली भारत बायोटेक के covaxin को मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें