‘प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव गहरा करने का एक शानदार अवसर’, सम्मेलन में शामिल होने से पहले PM मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर शहर इंदौर में रहेंगे. यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है.
Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिरकत करेंगे. साथ ही पीएम मोदी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार, 10 जनवरी को इसके समापन समारोह में शामिल होंगी.
पीएम मोदी ने किया ट्वीटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर शहर इंदौर में रहेंगे. यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. आगे पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में होने की उम्मीद है.
Looking forward to being in the vibrant city of Indore tomorrow, 9th January to mark Pravasi Bharatiya Divas. This is a great opportunity to deepen the connect with our diaspora, which has distinguished itself globally. https://t.co/0lIDULkFlj
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2023
मिली जानकारी के अनुसार ‘प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार’ की थीम के तौर पर आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में करीब 70 देशों के 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे. बता दें कि सम्मेलन में पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शामिल हुए. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को उद्घाटन संबोधन देंगे. प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी.
Also Read: पीएम मोदी आज बंगाल को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जोका-तारातल्ला मेट्रो का करेंगे उद्घाटन 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी किए गए तैनातबता दें कि ये दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है. महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे. 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है. जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अधिकतर अतिथि लगभग पहुंच चुके हैं. शनिवार को कई मेहमान इंदौर पहुंचे. इनमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी शामिल हैं. सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे.