18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI के डायमंड जुबली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे PM मोदी, एजेंसी का ट्विटर पेज भी करेंगे जारी

CBI Diamond Jubilee Celebrations: पीएम मोदी 3 अप्रैल को दिल्ली में सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री अधिकारियों को पदक प्रदान करेंगे.

CBI Diamond Jubilee Celebrations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली में सीबीआई (CBI) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की ओर से रविवार को जारी किए एक बयान के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी का स्वर्ण पदक पाने वालों के लिए एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री अधिकारियों को पदक प्रदान करेंगे.

एजेंसी का ट्विटर पेज भी जारी करेंगे पीएम मोदी

पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. वह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन करेंगे. बयान में बताया गया है कि मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष को चिह्नित करते हुए एक डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का जारी करेंगे. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जांच एजेंसी का ट्विटर पेज भी जारी करेंगे.

जानिए कब हुई थी सीबीआई की स्थापना

सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में इंटरपोल महासभा के दौरान ट्विटर पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी. एजेंसी ने इस कार्यक्रम के बारे में समाचार प्रसारित करने के लिए ट्विटर पर एक पेज बनाया था, जो प्रतिष्ठित ‘ब्लू टिक’ से लैस था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अप्रैल 1963 को एक प्रस्ताव के जरिये सीबीआई की स्थापना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें