Loading election data...

Coronavirus India Lockdown : पीएम मोदी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे विपक्ष के नेताओं से कोरोना पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बात करे रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पीएम मोदी 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.

By ArbindKumar Mishra | April 4, 2020 5:56 PM

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बात करे रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पीएम मोदी 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे. संसद में जिस पार्टी के सांसद 5 से ज्यादा हैं उनके प्रतिनिधि चर्चा में शामिल होंगे. इसमें कांग्रेस भी शामिल है.

मालूम हो कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश परेशान है. मौजूदा समय में कोरोना वायरस से 2902 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 68 लोग की जान जा चुकी है. देश के करीब सभी राज्‍यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है.

कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ सभी राज्‍यों की सरकारें पुरी तरह से लगी हुई हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इस पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज कोरोना को लेकर अपडेट ले रहे हैं, अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से सीधे बात कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर सबसे पहले 19 मार्च को जनता कर्फ्यू ( 24 मार्च) की घोषणा की थी, उसके बाद 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी. पीएम मोदी उसके बाद लगातार कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं. उन्‍होंने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्‍टरों और नर्सों के साथ बात की और उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भी बात की.

पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बात की और कोरोना के खिलाफ राज्‍यों की तैयारियों और हालात पर अपडेट लिया, इस दौरान उन्‍हें कई मदद की घोषणाएं की. इसके अलावा पीएम मोदी ने खेल की दुनिया के जाने पहचाने खिलाडियों के साथ भी बात की. अब अगली कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं के साथ बात करने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version