16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SCO शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे पीएम मोदी, जानें आखिर क्यों

SCO summit 2024 : एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भाग नहीं लेंगे. संसद सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस वजह से इस सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर शामिल होंगे.

SCO summit 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजाकिस्तान में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री जयशंकर इस सम्मेलन में शामिल होंगे. 3-4 जुलाई को अस्ताना में कजाकिस्तान द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि संसद सत्र 3 जुलाई तक चलेगा, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.

इससे पहले खबर आई थी कि एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी पीएम मोदी की मुलाकात की संभावना जताई जा रही थी.

Read Also : Medical Visa: बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भारत शुरू करेगा ई-मेडिकल वीजा, पीएम मोदी और हसीना के बीच हुए कई समझौते

भारत SCO के माध्यम से सदस्य-देशों, खासकर पाकिस्तान और चीन को बार-बार यह याद दिलाता है कि ग्रुप का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद से लड़ना है, साथ ही संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.

Sco शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे विदेश मंत्री जयशंकर
Sco शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे पीएम मोदी, जानें आखिर क्यों 2

संसद का मॉनसून सत्र कब से कब तक चलेगा

अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है. इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 28 जून को शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 या 3 जुलाई को इस चर्चा पर अपना जवाब देने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें