Loading election data...

Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन की समीक्षा के लिए अहमदाबाद के बाद भारत बायोटेक के लैब हैदराबाद पहुंचे PM मोदी

Coronavirus Vaccine नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचाव के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की प्रगति देखने और समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तीन शहरों का दौरा करे रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद स्थित जायडस बायोटेक पार्क गये. वहां उन्होंने वैज्ञानिकों से विमर्श किया. इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के लैब पहुंच गये हैं. वहां चर्चा के बाद प्रधानमंत्री पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट जायेंगे. इन तीनों शहरों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा कोरोना वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. पीएम मोदी कंपनियों के सेंटर में जाकर वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे. उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होंगे और वैक्सीन कब तक आ जायेगी इसकी भी जानकारी लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 2:07 PM
an image

Coronavirus Vaccine नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचाव के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की प्रगति देखने और समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तीन शहरों का दौरा करे रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद स्थित जायडस बायोटेक पार्क गये. वहां उन्होंने वैज्ञानिकों से विमर्श किया. इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के लैब पहुंच गये हैं. वहां चर्चा के बाद प्रधानमंत्री पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट जायेंगे. इन तीनों शहरों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा कोरोना वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. पीएम मोदी कंपनियों के सेंटर में जाकर वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे. उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होंगे और वैक्सीन कब तक आ जायेगी इसकी भी जानकारी लेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री आज तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर वैक्सीन की तैयारियों, सामने आने वाली चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे.

इन तीन सेंटरों पर कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है. इनमें से सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन के फरवरी 2021 तक बाजार में आने की संभावना है. जबकि हैदराबाद में भारत बायोटेक और आईसीएमआर मिलकर एक स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर रहे हैं. इसका नाम कोवैक्सीन है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. पीएम मोदी वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद वितरण और आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

Also Read: Corona vaccine स्टोरेज की सुविधा वाला देश का पहला अस्पताल बनेगा दिल्ली का राजीव गांधी अस्पताल, MHA ने दी मंजूरी

अभी पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों पर चर्चा की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की थी. सभी लोगों तक वैक्सीन की पहुंच कैसे होगी इसको लेकर पीएम मोदी जल्द ही एक बार फिर राज्यों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

दुनिया भर में तैयार किये जा रहे कोरोना वैक्सीन पर भारत नजर बनाये हुए है. भारत कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों के संपर्क में भी अमेरिकी कंपनियां, फाइजर और मॉडर्ना के साथ भारत लगातार बातचीत कर रहा है. वैक्सीन तैयार हो जाने की स्थिति में भारत जल्द ही काफी संख्या में वैक्सीन के डोज का ऑर्डर दे सकता है. भारत में वैक्सीन के वितरण का एक खाका भी तैयार कर लिया गया है. इसके तहत पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version