प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभुकों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त का पैसा ट्रांसफर किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि देश के सामान्य नागरिक को किसी भी योजना के लिए न तो भटकना पड़े और न ही उसके पैसे को किसी बिचौलिए द्वारा छीना जाये.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शी ढंग से चयन किया जाता है. इसके लिए घरों की जिओ टैगिंग, ग्रामसभा में नाम का एलान, निष्पक्ष सर्वे किया जाता है ताकि आम आदमी को परेशानी ना हो.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको पहले की सरकारें भी याद होंगी, जहां कटमनी का कल्चर था और उसके बिना कोई काम नहीं होता था. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा के साथियों से बात करके मेरा विश्वास और बढ़ गया है. विकास की ये चमक, अपने घर और सम्मानपूर्ण जीवन का ये आत्मविश्वास त्रिपुरा और समूचे पूर्वोत्तर को बहुत ऊंचाई तक ले जाएगा.
PM Shri @narendramodi transfers the first instalment of PMAY-G to over 1.47 lakh beneficiaries of Tripura. #TripuraThanksModiJi
https://t.co/ob2db3yGsJ— BJP (@BJP4India) November 14, 2021
प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त का पैसा जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब त्रिपुरा को गरीब बनाये रखने वाली, त्रिपुरा के लोगों को सुख-सुविधाओं से दूर रखने वाली सोच की त्रिपुरा में कोई जगह नहीं है. अब यहां डबल इंजन की सरकार है जो पूरी ताकत और ईमानदारी से राज्य के विकास में जुटी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शुरुआत में सिर्फ गरीबों को मिलता था. अब इसका लाभ शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भी मिल सकता है. शुरुआत में पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपये तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी. अब इसे 18 लाख रुपये तक कर दिया गया है. योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होनी चाहिए. अगर परिवार के मुखिया या आवेदक की उम्र पचास साल से अधिक है, तो उसके प्रमुख कानूनी वारिस को होम लोन में शामिल किया जाएगा.
Posted By : Rajneesh Anand