16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा, बाघों के ताजे आंकड़े भी जारी किए

PM मोदी ने रविवार को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़े जारी किए.

PM Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया. पीएम ने यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. इसी के साथ पीएम मोदी ने आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी कर दिए. बांदीपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के न्यू लुक की तस्वीर भी सामने आई. पीएम मोदी खाकी रंग के पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने काले रंग की टोपी और काले रंग के जूते भी पहने हुए दिखे. फोटो में पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए नजर आए.

भारत में बढ़ी बाघों की संख्या

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मैसुरु में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़ा जारी किया और बताया कि 2022 में भारत में बाघों की संख्या 3,167 थी. आंकड़ों के अनुसार, देश में 2006 में बाघों की आबादी 1411, 2010 में 1706, 2014 में 2226, 2018 में 2967 और 2022 में 3167 थी. प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने इंटरनेशन बिग कैट अलायंस (IBCA) की शुरुआत भी की. आईबीसीए का उद्देश्य बाघ और शेर समेत दुनिया की बिग कैट परिवार की सात प्रमुख प्रजातियों की रक्षा एवं संरक्षण करना है. प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत काल का टाइगर विजन नाम की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया, जो अगले 25 वर्षों में देश में बाघों के संरक्षण के लिए दृष्टिकोण पेश करती है.

पीएम मोदी ने सफारी को लेकर किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया और यहां के नजारों का आनंद लिया. पीएम ने एक ट्वीट में कहा, आज की सुबह खूबसूरत बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताई और भारत के जंगली जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और अनेकता का मजा लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में एक हाथी शिविर का दौरा किया. शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें