प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र होने के कारण भारत 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने का विशेष रूप से स्वागत करता है. इससे इस ‘अद्भुत खेल’ की विश्व स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है. क्रिकेट को सोमवार को लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया. मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘बहुत खुशी है कि बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश को लॉस एंजेलिस खेलों में शामिल किया गया है. यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी खबर है.’
PM मोदी ने कही यह बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र होने के नाते हम क्रिकेट को शामिल करने का विशेष रूप से स्वागत करते हैं. इससे इस अद्भुत खेल की वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है.’ आपको बता दें कि 128 साल पहले ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था. अब सैकड़ों साल बाद एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट देखने को मिलेगा तो इसकी भव्यता कुछ और होगी.
Also Read: Olympic: 123 साल पहले इन दो देशों के बीच खेला गया था पहला ओलंपिक क्रिकेट, देखें स्कोर कार्ड
प्रसारण बाजार, बीसीसीआई की भूमिका और आईसीसी ने निभाई अहम भूमिका
अरबों डॉलर के प्रसारण बाजार, खेल के सबसे शक्तिशाली बोर्ड के सकारात्मक रवैये और वैश्विक संस्था की शानदार प्रस्तुति ने क्रिकेट को लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और लॉस एंजेलिस खेलों की स्थानीय आयोजन समिति के साथ मिलकर काम कर रही थी.
Absolutely delighted that baseball-softball, cricket, flag football, lacrosse and squash will feature in @LA28. This is great news for sportspersons. As a cricket loving nation, we specially welcome inclusion of cricket, reflecting the rising global popularity of this wonderful… https://t.co/tnwrzqVPfL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2023
बीसीसीआई ने किया यह काम
इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है जिसके सकारात्मक रूख का मतलब इसमें प्रसारकों की दिलचस्पी बढ़ना है. आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘बीसीसीआई ने वैश्विक खेल और विशेष रूप से ओलंपिक आंदोलन का हिस्सा बनने से लाभ में रहने वाले सहयोगियों के महत्व को समझते हुए शुरू से इसका समर्थन किया. इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय (शाह) कार्य समूह में शामिल हो गए और उन्होंने हर चीज का समर्थन किया.’
Also Read: Olympic 2028: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट ने मारी एंट्री, IOC ने दी मंजूरी
आईसीसी ने दी शानदार प्रस्तुति
आईओसी और ओलंपिक खेल 2028 की स्थानीय आयोजन समिति के सामने आईसीसी ने जो प्रस्तुति दी वह मुख्य रूप से तीन सिद्धांतों सार्वभौमिकता, लोकप्रियता और विरासत पर आधारित थी. सार्वभौमिकता का मतलब है क्रिकेट की अपील और ओलंपिक आंदोलन में उससे मिलने वाला सहयोग. आईसीसी ने इस पर जोर दिया कि भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है जिसका टीवी और डिजिटल मार्केट व्यापक है. भारत से मिलने वाले प्रसारण राजस्व से आईओसी और स्थानीय आयोजन समिति दोनों को ही फायदा होगा.
लोकप्रियता सबसे महत्वपूर्ण पहलू
लोकप्रियता सबसे महत्वपूर्ण पहलू है और क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है जिसकी बहुत ज्यादा व्यावसायिक अपील है. जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे तो इससे खेलों को ही लाभ होगा. क्रिकेट के लिए अमेरिका जैसे नए बाजार में एक विरासत तैयार करना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन यह देश अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा और चीज कैसे आगे बढ़ेंगी इसका अंदाजा इस टूर्नामेंट से लगाया जा सकता है.