Loading election data...

PM Modi करेंगे अटल ब्रिज का उद्घाटन, साबरमती नदी पर बने इस ब्रिज की जानें खासियत

आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह ब्रिज लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है तथा रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 8:23 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. पीएम अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उसी स्थान से उद्घाटन करेंगे. इस ब्रिज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. यह ब्रिज दिखने में बेहद ही आकर्षक है, जिसकी लंबाई लगभग 300 मीटर के आसपास है. इसके अलावा ब्रिज की कई खासियत है आईए जानते हैं.

2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का इस्तेमाल

गुजरात सरकार ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी किया है. इसमें कहा गया है कि आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह ब्रिज लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है तथा रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है. पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस ब्रिज का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि इस ब्रिज को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है.

सार्वजनिक विकास के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी

अटल पुल के दोनों ओर मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्मण किया गाय है. इसके चालू होते ही ब्रिज के दोनों ओर यानी पूर्व और पश्चिमी तट पर सार्वजनिक विकास के लिए कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. बता दें, साबरमती नदी पर बने ब्रिज को साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआरएफडीसीएल) द्वारा 21 मार्च 2018 में मंजूरी दी गई थी. इसके बाद 25 दिसंबर 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस ब्रिज का नाम रखा गया है.

Also Read: PM Modi Visit Gujarat Tamil Nadu: 28-29 को गुजरात-तमिलनाडु का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा प्रोग्राम
पतंग उत्सव से प्रेरित है ब्रिज

अटल ब्रिज पर रंगों की खूबसूरती आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ब्रिज का डिजाइन STUP कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार पतंग उत्सव के लिए जाना जाने वाला शहर अहमदाबाद के पतंग उत्सव के लिए प्रेरित है. आप तस्वीरों के माध्यम से इस ब्रिज के चारों ओर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version