Coronavirus Lockdown : क्या बढ़ने वाला है लॉकडाउन ? 27 अप्रैल को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) का आंकड़ा लगातार देश में बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से जुड़ी एक खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CMs of all States via video conference ) के साथ बातचीत करेंगे.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार देश में बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे. खबर है प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट लेंगे. ऐसी भी खबर है कि पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर भी राज्यों से राय लेंगे.
Also Read: कोरोना के खिलाफ युद्ध में दुनिया में 1 नंबर पर पीएम मोदी, ट्रंप की रेटिंग काफी पीछे
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिनों के लॉकडाउन खत्म होने से पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी और इस में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर व्यापक रूप से ‘आम सहमति’ बनी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ पर जोर दिया था.
इधर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के नेताओं में शीर्ष स्थान पर हैं.
मार्निंग कन्सल्ट के एक आकलन में, प्रधानमंत्री मोदी को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में विश्व नेताओं में शीर्ष स्थान दिया गया है. नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं. एक तरफ भारत के लोगों की सुरक्षा और दूसरी तरफ अन्य देशों को सभी जरूरी समर्थन प्रदान करने के मद्देनजर उन्हें महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के नेताओं में शीर्ष स्थान दिया गया है.
कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के नेताओं ने भी इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरे देश को मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 49 लोगों की मौत हो गयी है और इस दौरान संक्रमण के 1486 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20471 हो गयी है. हालांकि, उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3959 हो गयी है. यह आंकड़ा संक्रमण की चपेट में आये मरीजों का 19.34 प्रतिशत है. इस बीच कोरोना के खिलाफ देशव्यापी अभियान में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक अध्यादेश जारी करने और इसके लिये महामारी अधिनियम 1897 में संशोधन करने के मंत्रालय के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी.