गांधीनगर में एंबुलेंस को रास्ता देकर पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले ने जीता लोगों का दिल, वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने के वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार पीएम मोदी के काफिले की दो एसयूवी कार धीरे-धीरे बायें होकर धीमी हो जाती है और एंबुलेंस गुजर जाता है.

By Rajneesh Anand | September 30, 2022 5:33 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को आज अहमदाबाद से गांधीनगर जाते हुए एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए कुछ देर के लिए रोक दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है.

एंबुलेंस को रास्ता देने का वीडियो भाजपा ने किया शेयर

प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने का वीडियो गुजरात भाजपा की ओर से शेयर किया गया था. बाद में एएनआई न्यूज एजेंसी ने भी इस वीडियो को ट्‌वीट किया. इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी के काफिले की दो एसयूवी कार धीरे-धीरे बायें होकर एंबुलेंस को रास्ता देती है.


अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे पीएम मोदी

यह घटना तब घटी जब पीएम मोदी अहमदाबाद में अपनी रैली को समाप्त कर गांधीनगर स्थित राजभवन की ओर जा रहे थे. गुजरात भाजपा की ओर से जारी बयान में भी यह बताया गया कि जब प्रधानमंत्री गांधीनगर की ओर जा रहे थे उसी वक्त यह घटना घटी.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने किया रवाना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने आज गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां थलतेज और वस्त्राल के बीच अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया और इसमें सफर भी किया. प्रधानमंत्री ने मेट्रो ट्रेन के पूर्वी-पश्चिमी गलियारे के कालूपुर स्टेशन पर परियोजना का उद्घाटन किया.

Also Read: नॉमिनेशन बाद शशि थरूर ने खड़गे को ‘कांग्रेस का भीष्म पितामह’ कहा, बोले- उन पर गांधी परिवार का हाथ

Exit mobile version