Lockdown in india: ‘वाह शानदार’, मोदी का योगासन इवांका ट्रंप को भाया

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों को फिट रहने के लिये प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi )द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये योगासन (yoga) वीडियो की इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने सराहना की.

By Amitabh Kumar | April 1, 2020 11:19 AM

Coronavirus outbreak: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ साफ नजर आ रहा है. कई देशों ने इसके खतरे को कम करने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. भारत में भी लॉकडाउन चल रहा है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. इसी बीच कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों को फिट रहने के लिये प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi )द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये योगासन (yoga) वीडियो की इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने सराहना की.

इवांका ट्रंप ने प्रशंसा करते हुए इसे ‘‘शानदार” बताया है. आपको बता दें कि इवांका ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं उनकी वरिष्ठ सलाहकार हैं. मोदी ने ‘‘योग निद्रा” का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘ जब भी समय मिलता है, मैं हफ्ते में 1-2 बार योग निद्रा का अभ्यास अवश्य करता हूं. आगे उन्होंने कहा, ‘‘ इससे शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है, साथ ही यह तनाव और चिंता को भी कम करता है. इंटरनेट पर आपको योग निद्रा के कई वीडियो मिलेंगे. अंग्रेजी और हिन्दी में 1- 1वीडियो साझा कर रहा हूं.”

इवांका ने मोदी के वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ यह शानदार है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी.” यदि आपको याद हो तो इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ फरवरी में भारत यात्रा पर भी आयी थी. अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, ‘‘ योग मन और शरीर के बीच तालमेल बनाने में मदद करता है. अलग रहने के इस दौर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के माध्यम से हमें एक साथ रहना और जागरूक रहना सीखा रहे हैं.”

कुछ अनुमानों के अनुसार, अमेरिका में करीब 30 लाख 60 हजार लोग योग का अभ्यास करते हैं. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने भी सोमवार से नियमित रूप से आनलाइन योग कार्यक्रम शुरू किया है. सांसद टिम रेयान ने मंगलवार को कहा था कि लंबे समय से योग करने से उन्हें अपना मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने में मदद मिली है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 4,076 तक पहुंच गयी है जो कि शनिवार को दर्ज की गयी संख्या से दोगुना है. शनिवार को मृतकों की संख्या 2,010 थी.

Next Article

Exit mobile version