PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे शहबाज शरीफ, नवंबर में जायेंगे चीन
पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस साल सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं क्योंकि उनका तीन साल का विस्तार नवंबर में समाप्त हो रहा है. ऐसे में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के निमंत्रण पर शहबाज शरीफ नवंबर के पहले सप्ताह में चीन का दौरा करेंगे.
PM Shehbaz Sharif: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवंबर में एक नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे और चीन का भी दौरा करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की जहां उन्होंने सेना प्रमुख की नियुक्ति को विवादास्पद बनाने और पाकिस्तान के हितों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी फटकार लगायी है.
नवंबर में चीन यात्रा पर जाएंगे पाक पीएम
पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस साल सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं क्योंकि उनका तीन साल का विस्तार नवंबर में समाप्त हो रहा है. ऐसे में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के निमंत्रण पर शहबाज शरीफ नवंबर के पहले सप्ताह में चीन का दौरा करेंगे. उन्होंने मीडिया को बताया कि एससीओ की बैठक से इतर उज्बेकिस्तान के समरकंद में एक बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति द्वारा निमंत्रण दिया गया था.
रूसी राष्ट्रपति ने भी किया है आमंत्रित!
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी शरीफ को मास्को आने के लिए आमंत्रित किया है और यह यात्रा भी होगी. सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ख्वाजा आसिफ ने कहा कि रूस ने पाकिस्तान को गेहूं और गैस निर्यात करने की इच्छा दिखाई है. रिकॉर्ड मॉनसून बारिश के कारण पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ ने घरों, वाहनों, फसलों और पशुओं को 30 अरब अमेरिकी डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया है. सरकार और संयुक्त राष्ट्र ने रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के तापमान के मद्देनजर बढ़ते पानी के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है.
Also Read: Durga Puja 2022: भारतीय रेल का तोहफा, कोलकाता से अजमेर और हरिद्वार के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन
जलवायु परिवर्तन के कारण समस्या झेल रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण पाकिस्तान को जिस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उसका सामना कोई और देश भी कर सकता है. बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा कि जिन बड़े देशों ने खुद को अमीर बनाया है, उन्हें जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी लेनी होगी. पाकिस्तान में भारी बारिश के असर का जिक्र करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंध में 100 किलोमीटर चौड़ी झील बनाई गई है, जिससे आबादी वाले इलाके प्रभावित हुए हैं.