8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑनलाइन शॉपिंग, महिला दिवस पर देशवासियों से की अपील

पीएम मोदी ने जो ऑनलाइन शॉपिंग की उनमें तमिलनाडु की तोड़ा जनजाति की शिल्पकारों द्वारा तैयार शॉल, एक गोंड पेपर पेंटिंग, पारंपरिक नागा शॉल, असम का पारंपरिक 'गामोसा (गमछा), केरल का निलाविलक्कू (एक विशेष प्रकार का दीया), पश्चिम बंगाल के जूट से बना फाइल फोल्डर और खादी सूती का बना एक स्टॉल जिस पर मधुबनी पेंटिंग बनी हुई है उसे भी खरीदा है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बधाई भी दी साथ ही जमकर ऑनलाइन खरीदारी की है. अपने खरीदे गये सामानों की पूरी जानकारी भी सोशल साइट पर साझा की है. इस जानकारी के साथ उन्होंने देशवासियों से अपील कर दी कि आप भी महिला उद्यमिता को बढ़ावा दें. पीएम मोदी ने जहां – जहां के सामान खरीदे उनमें उन राज्यों के प्रोडक्ट भी शामिल है जहां चुनाव होने है. मोदी ने शॉल, फाइल फोल्डर, गमछा समेत कई चीजें खरीदीं हैं.

पीएम मोदी ने जो ऑनलाइन शॉपिंग की उनमें तमिलनाडु की तोड़ा जनजाति की शिल्पकारों द्वारा तैयार शॉल, एक गोंड पेपर पेंटिंग, पारंपरिक नागा शॉल, असम का पारंपरिक ‘गामोसा (गमछा), केरल का निलाविलक्कू (एक विशेष प्रकार का दीया), पश्चिम बंगाल के जूट से बना फाइल फोल्डर और खादी सूती का बना एक स्टॉल जिस पर मधुबनी पेंटिंग बनी हुई है उसे भी खरीदा है.

प्रधानमंत्री ने सोशल साइट पर उन उत्पादों की तस्वीर और वेबसाइट की जानकारी भी साझा की है. पीएम मोदी ने कहा, ”खादी का संबंध भारत के महान इतिहास और महात्मा गांधी से है. खादी सूती का एक स्टॉल भी खरीदा जिस पर मधुबनी पेंटिंग भी है. यह उच्च गुणवत्ता का उत्पाद है और यह हमारे नागरिकों की रचनात्मकता से जुड़ा है.

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी जिक्र किया और बताया अभियान में महिलाओं की भूमिका अहम है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत को अपनी महिलाओं की तमाम उपलब्धियों पर गर्व है . पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं अदम्य नारी शक्ति को सलाम करता हूं. देश की महिलाओं की तमाम उपलब्धियों पर भारत को गर्व होता है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में काम करना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें