PM-SHRI को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 14597 स्कूल होंगे अपग्रेड, जानें योजना के बारे में पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-श्री योजना की घोषणा शिक्षक दिवस के दिन ही कर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि पीएम-श्री योजना के तहत देशभर के 14597 स्कूलों का कायाकल्प होगा.

By ArbindKumar Mishra | September 7, 2022 4:16 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली कैबिनेट ने PM-SHRI योजना को मंजूरी दे दी है. जिसके अनुसार देशभर के 14000 से अधिक स्कूलों को मॉडल बनाया जाएगा. साथ ही उसे अपग्रेड किया जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की.

पीएम-श्री योजना में क्या होगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-श्री योजना की घोषणा शिक्षक दिवस के दिन ही कर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि पीएम-श्री योजना के तहत देशभर के 14597 स्कूलों का कायाकल्प होगा. प्रधानमंत्री ने कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा और इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. पीएम मोदी ने बताया था कि ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी. पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा तथा इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा.

Also Read: Cabinet Decision: रेल लैंड लीज में बदलाव को कैबिनेट से मंजूरी, लीज अवधि 5 से बढ़ाकर 35 साल करने का फैसला

सभी ब्लॉक में होंगे दो पीएम-श्री मॉडल स्कूल

केंद्रीय कैबिनेट के बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि देश के सभी ब्लॉकों में पीएम-श्री योजना के तहत दो मॉडल स्कूल होंगे. जो नयी शिक्षा नीति के अनुसार काम करेंगे.

पीएम-श्री योजना में क्या होगा खास

  • पीएम-श्री योजना के तहत देशभर के 14597 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, आधुनिक लाइब्रेरी होगी. आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल के मैदान होंगे.

  • इस योजना के अनुसार स्कूलों की नयी बिल्डिंग बनाने के वजाय पूराने का ही कायाकल्प किया जाएगा.

  • स्कूलों का चयन राज्य सरकारों से वार्ता करके तय किया जाएगा. प्रतिस्पर्धा के माध्यम से चयन किया जाएगा. जिसके लिए 60 से अधिक मानक रखे गये हैं. जिसमें स्कूल की पक्की बिल्डिंग होनी चाहिए. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए, पयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. खेल का मैदान होना चाहिए.

  • पीएम-श्री योजना के तहत पांच साल के लिए प्रत्येक मॉडल स्कूल को 2 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. केंद्र से जो पैसा दिया जाएगा, सीधे स्कूल को जाएगा.

14597 स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी शामिल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि पीएम-श्री योजना के तहत देशभर के सभी नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय भी आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version