PM SURAJ Portal: जानें क्या है ‘पीएम-सूरज’ पोर्टल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लॉन्च

PM SURAJ Portal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘पीएम-सूरज’ राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जैसे वंचित वर्गों के लोगों को मिला है.

By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 3:34 PM
an image

PM SURAJ Portal का क्या है उद्देश्य

प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का उद्देश्य अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित देश भर में पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता प्रदान करना है.

PM SURAJ Portal के जरिए व्यवसाय के नये अवसर तैयार होंगे

‘पीएम-सूरज’ पोर्टल से रोजगार के नये अवसर तैयार होंगे. पोर्टल के लॉन्च होने से बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ेंगे और इसका लाभ लेंगे. इस पहल का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

PM SURAJ Portal के उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा, ‘कोई कैसे कह सकता है कि मेरा कोई परिवार नहीं है. जब मेरे पास आप जैसे भाई और बहन हैं? मोदी ने कहा, पिछली सरकार में लाखों-करोड़ रुपये के घोटाले किए गए. हमारी सरकार ये पैसा दलित, वंचित के कल्याण और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है. आज वंचित वर्ग से जुड़े एक लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी गई है. पहले की सरकारों में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि इधर बटन दबाया और उधर पैसे गरीबों के बैंक खातों में पहुंच गए, लेकिन ये मोदी की सरकार है, गरीबों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है.

प्रधानमंत्री मोदी बोले- बीजेपी सरकार में वंचितों को मिला सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और जनजातीय समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चयन का जिक्र करते हुए कहा कि वंचित तबके के लोगो्र को शीर्ष पदों तक पहुंचाने के लिए भाजपा के प्रयास जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने कोविंद और मुर्मू की हार सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश की. कार्यक्रम में शामिल लोगों में वंचित समूहों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि शौचालय और रसोई गैस के लिए उनकी सरकार की योजनाओं से समाज के वंचित तबके को फायदा हुआ है.

Also Read: मोदी सरकार ने 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी, इन मार्गों पर दौड़ेगी रेल

Exit mobile version