लाखों की संपत्ति फिर भी चाहिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ ?
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई) के आवेदकों की जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. आवास के लिए 98 हजार से अधिक ऐसे लोगों ने भी आवेदन कर दिया था जो इसके पात्र ही नहीं.
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई) के आवेदकों की जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. आवास के लिए 98 हजार से अधिक ऐसे लोगों ने भी आवेदन कर दिया था जो इसके पात्र ही नहीं. जांच में मिला कि इनके पास पक्के मकान, लग्जरी कार है और कमाई भी लाखों रुपये है. अब ऐसे आवेदन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
Also Read: इस साल आईपीओ में मुनाफा कमाने का मिल रहा है शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
पीएम आवास के लिए नामित नोडल एजेंसी राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में ऐसे आवेदकों की संख्या 5 लाख से अधिक होने की आशंका है. आवेदनों की जांच में करीब 98,465 ऐसे लोग मिले जिनकी सालाना कमाई मानक तीन लाख रुपये से कई गुना ज्यादा है.
Also Read: लोक संस्कृति से परिचय करायेगा हरिद्वार का कुंभ
सूडा की जांच में बहुत से ऐसे भी आवेदकों का भी पता चला है, जो पहले की कांशीराम आवास योजना समेत अन्य आवासीय योजनाओं में लाभ ले चुके हैं और अब पीएम आवास योजना में भी मकान हथियाने की जुगत में हैं। वर्ष 2017-18 में मिले आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है और अब इसी क्रम में अगले वर्षों में मिले आवेदनों की भी जांच शुरू की गई है