18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMAY: अब आसानी से होगा घर का सपना पूरा, PM आवास योजना के लिए ऐसे करें आ‍वेदन, जानें क्या हैं शर्तें

पीएम आवास योजना के तहत पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को अगल-अगल राशि मुहैया कराई जाती है. सरकार पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये मुहैया कराती है.

गरीब लोगों के सपने पूरे हो सकें, इसके लिए सभी सरकारें उनके हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती हैं. ऐसे में केंद्र सरकार भी गरीबों के पक्के मकान बनाने का सपना पूरा करने को लेकर प्रधानमंत्री आ‍वास योजना चला रही है. केंद्र सरकार के इस योजना के तहत गरीबों को पक्के घर बनाने के लिए पैसे मुहैया कराई जाती है. लेकिन भगौलिक स्थिति को देखते हुए मिलने वाली राशि में अंतर होता है. इस खबर में हम आपको बतयेंगे कि योजना के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है.

पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगी इतनी राशि

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से पक्के मकान बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपको कितनी राशि मुहैया कराई जायेगी. साथ ही आप इस योजना के तहत आवेदन कर भी सकते हैं या नहीं यह भी जान लें. पीएम आवास योजना के तहत पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को अगल-अगल राशि मुहैया कराई जाती है. सरकार पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये मुहैया कराती है. वहीं, मैदानी क्षेत्र के लिए योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं.

इन लोगों को मिलता है पीएम आवास योजना का लाभ

पीएम आवास योजना की स्कीम गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार चला रही है. इस योजना के तहत उन गरीबों को मकान आंवटित किए जाते हैं, जिनके पास पक्के मकान नहीं होते हैं. योजना से जुड़े अधिकारी जब इसके लिए लिस्ट तैयार करते हैं, तो इसकी गहनता से जांच की जाती है. अधिकारियों की मानें, तो योजना का लाभ उन्हें दिया जाता है, जिनके पास दो पहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन न हो. इसके अलावा वैसे लोगों को लाभ नहीं दिया जाता है, जिनका किसान क्रेडिट कार्ड 50 हजार या उससे अधिक हो.

यहां करें अप्लाई

पीएम आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो भी लिस्ट में आपना नाम की जांच ऑनलाइन ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम आ‍वास योजना के अधिकारिक वेवसाइट https://awaassoft.nic.in/netiay/advancesearch.aspx पर जाना होगा. यहां आप आसानी से लॉगइन कर जांच कर सकते हैं.

योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना के अधिकारीक वेबसाइट PM Awas Yojana पर जाएं.

  • यहां आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ऑपन हो जायेगा, जहां दिए गए मैन्यू सेक्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद New Application या Serach Beneficiary के अंतर्गत Search By Name पर कल्कि करें.

  • इतना करते ही आपके सामना एक नया पेज ऑपन हो जायेगा. जहां आप आवेदन भी कर सकते हैं और लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें