सोशल मीडिया पर भी जाने-माने कवि कुमार विश्वास काफी लोकप्रिय हैं. अभी उनकी चर्चा उनके खास घर के लिए हो रही है. पारंपरिक भारतीय शैली में बने उनके घर पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कुमार विश्वास ने अपने घर के खास डिजाइन के लिए किसी इंटीरियर डिजाइनर से कंसल्ट नहीं किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स के सवाल पर उन्होंने घर बनाने के राज से पर्दा उठाया.
रोज सुबह उठना “जागना” नहीं है ! अगर सच में जाग गए हो तो सोते हुए भी स्थितप्रज्ञ रहोगे ! सूरज यही तो सिखाता है ! आप सब की आत्मा-मन व मस्तिष्क के उर्ध्वमुखी जागरण की आकांक्षा के साथ बेहद प्यार भरा प्रणाम ❤️🙏 @kvKutir pic.twitter.com/WcoXlygekP
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 29, 2020
Also Read: जीना इसी का नाम है: दुनियाभर में कोरोना संकट, सोशल डिस्टेंस और मास्क में इंसान
सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास से उनके अनोखे घर के डिजाइन के बारे में एक सवाल पूछा गया. फैन के सवाल पर कुमार विश्वास से घर के निर्माण और विशेषताओं की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में बताया ‘घर की दीवार पर वैदिक प्लास्टर लगाया गया है. इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह प्लास्टर सिर्फ पीली मिट्टी, बालू, गोबर, चूना के अलावा दूसरी चीजों से बनता है. यह घर एंटी बैक्टिरियल और तापमान नियंत्रक भी है. हमारे पूर्वजों की वास्तुकला को पुनर्जीवित किया है.’
प्रियवर कोई “कम्पनी” नहीं बल्कि “सत्संग” का परिणाम है ! बहुत पहले भारतीय वास्तुकला पर ई०बी०हॉवेल की एक किताब पढ़ी थी ! उससे जाना था देसी कौशल,तभी से मन था कि साधारण राजमिस्त्रि को समझा-समझा कर बनावाऊँगा ! कल्पनाशीलता और धैर्य रखेंगे तो सरलतापूर्वक कर लेंगे ! मेरी शुभकामनाएँ ❤️🇮🇳 https://t.co/FnUd4WDP3o
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 29, 2020
Also Read: UP Panchayat Elections: अगले साल उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव, इस महीने मतदान की संभावना, योगी सरकार ने बनाया खास प्लान
कवि कुमार विश्वास के मुताबिक किताब पढ़कर उनको अनूठे घर के निर्माण का आइडिया आया. जिसके बाद उन्होंने एक राजमिस्त्री को बुलवाया. उसके सहारे ही कुमार विश्वास का अनोखा घर तैयार हो गया. सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के अनोखे घर की खूब चर्चा हो रही है. यहां तक कि कुमार विश्वास ने अपने घर का एक ट्विटर अकाउंट भी बना रखा है. जिससे वो तस्वीर और वीडियो ट्वीट करते हैं.
Posted : Abhishek.