Bathinda Firing Case: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना में बड़ी सफलता मिली है. गोलीबारी की घटना को लेकर एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जवान का नाम मोहन देसाई बताया जा रहा है. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, रविवार को भी पुलिस ने चार जवानों से फायरिंग को लेकर पूछताछ की थी. बता दें. बीते दिनों बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में सो रहे चार जवानों की हत्या कर दी गई थी.
रविवार को चार जवानों से हुई थी पूछताछ: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना की जांच कर रही पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह कोई आतंकी घटना नहीं है. यह जवानों के आपसी विवाद का मामला है. इसी को लेकर पंजाब पुलिस ने बीते दिन रविवार को चार जवानों से गहन पूछताछ की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन जवानों से पूछताछ की गई थी उनमें मोहन देसाई भी शामिल था. पुलिस को शक है कि मोहन ने ही फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थी.
चश्मदीदी के दावे: गौरतलब है कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. पुलिस की दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, गोलीबारी सफेद कुर्ता-पाजामा पहने दो नकाबपोश लोगों ने की थी. एक जवान ने घटना को लेकर बताया कि वारदात के बाद उसने दो लोगों को सफेद कुर्ता पजामा में बैरक से बाहर आते देखा. दोनों के मुंह और सिर कपड़े से ढके हुए थे. इनमे से एक के बाद इंसास राइफल और दूसरे के बाद एक कुल्हाड़ी थी.
क्या है पूरा मामला: बता दें. बीते बुधवार को पंजाब स्थित बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सो रहे चार जवानों की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर इसी गहन जांच में जुट गई थी. हत्या से कुछ समय पहले मैगजीन के साथ एक इंसास रायफल गायब हो गई थी. हालांकि बाद में गायब रायफल को बरामद कर लिया गया था. पुलिस को शक है कि इसी रायफल से जवानों की हत्या की गई है.