Bois Locker Room मामले में पुलिस ने इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया, जांच जारी
Police arrested Instagram group administrator : ब्वॉयज लॉकररूम मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि चार मई को इस ग्रुप के एक नाबालिग सदस्य को गिरफ्तार किया गया था.
नयी दिल्ली : ब्वॉयज लॉकररूम मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि चार मई को इस ग्रुप के एक नाबालिग सदस्य को गिरफ्तार किया गया था.
साइबर क्राइम सेल से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी गयी है और रिपोर्ट का इंतजार है. इस रिपोर्ट में ग्रुप के तमाम मेंबर और उनकी गतिविधि की जानकारी गयी है. ग्रुप के जिन सदस्यों की पहचान कर ली गयी है उनके डिवाइस को जब्त कर लिया गया है और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ग्रुप के अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच कर रही है.
CyPAD Unit has asked for information about the alleged group&its members from Instagram. Report from the platform is awaited.Devices of identified members of the group have been seized&sent for forensic analysis.The role of other group members is being ascertained: Delhi Police https://t.co/KrNXP9zihy
— ANI (@ANI) May 6, 2020
गौरतलब है कि ब्वॉयज लॉकररूम का मामला तब गरमाया जब इस ग्रुप की बातचीत सोशल मीडिया में वायरस हो गयी. इस ग्रुप में 16-19 साल के लड़के सदस्य हैं और आपस में बातचीत कर रहे थे. इस ग्रुप में लड़कों की बातचीत अश्लील और आपत्तिजनक थी. इतना ही नहीं इस ग्रुप में ये लड़के किसी लड़की के साथ रेप की योजना भी बना रहे थे. ऐसा ग्रुप की बातचीत से पता चलता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और एडमिन को गिरफ्तार किया है.
boys locker room की खबर आने के साथ ही कल दिल्ली महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया और बताया, इंस्टाग्राम पर “boys locker room” नाम के एक ग्रुप के स्क्रीनशॉट देखे. ये हरकत एक घिनौनी, अपराधी और बलात्कारी मानसिकता का प्रमाण है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर रहे हैं. इस ग्रुप के सभी लड़के अरेस्ट होने चाहिए, एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है. हालांकि महिला आयोग की नोटिस के बाद इंटाग्राम ने मंगलवार को Boys Locker Room के सभी आपत्तिजनक चैट्स को हटा दिया.