प्रेमिका बनकर पुलिस वाली ने किया अपहरणकर्ता को गिरफ्तार
प्यार में नाकाम एक प्रेमी ने प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए उसकी मौसी की बेटी का अपहरण कर लिया. सनकी प्रेमी इस बच्चे का अपहरण कर अपनी प्रेमिका को वापस पाना चाहता था.
प्यार में नाकाम एक प्रेमी ने प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए उसकी मौसी की बेटी का अपहरण कर लिया. सनकी प्रेमी इस बच्चे का अपहरण कर अपनी प्रेमिका को वापस पाना चाहता था.
मासूम बच्चे का अपहरण कर वह उसे जंगल में ले गया और प्रेमिका को वापस लाने की जिद करने लगा. बच्चे के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की और सफल रहे.
प्रेमी से जिस तरह बच्चे को बचाने के लिए पुलिस ने काम किया उसकी खूब तारीफ हो रही है. घटना इंदौर के चंदन नगर की है. प्रेम में नाकाम प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए जुर्म का रास्ता अपना लिया.
Also Read: School fees news : कोरोना संकट में भी प्राइवेट स्कूल वसूल रहे हैं मनमानी फीस, करें शिकायत
लड़का जिससे प्यार करता था वह उसे छोड़कर चली गयी. प्रेमी को जुर्म का यह रास्ता प्रेमिका को वापस पाने के लिए सही लगा तो उसने प्रेमिका की मौसी के बच्चे का अपहरण कर लिया. इस अपहरण के बाद वह प्रेमिका के घर वालों से उसे वापस बुलाने की जिद करने लगा.
बच्चे के परिवार वालों ने पूरे घटना की जानकारी थाने में दी. थाने में ही आरोपी प्रेमी ने बच्चे की मां को फोन किया. अपहरणकर्ता ने कहा, जबतक उसकी प्रेमिका पास नहीं आती तबतक वह बच्चे को नहीं छोड़ेगा. मामले की जांच के लिए सीएसपी सौम्या जैन ने प्रेमिका बनकर बात की और वापस आने का दिलासा देती रहीं.
इस बातचीत के दौरान पुलिस लगातार किडनैपर का लोकेशन जांचती रही. इस दौरान सीएसपी सौम्या जैन लगातार अपरणकर्ता से बात करतीं रहीं. जब लोकेशन का पता चला तो पुलिस की टीम उसे पकड़ने पहुंची वह खरगोन के जंगल मे छिपा था.
Also Read: Kisan andolan – अब यूएन ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, भारत ने कहा हमारा आंतरिक मामला
किडनैपर ने भी सीएसपी सौम्या जैन को अपनी प्रेमिका समझ कर मिलने बुलाया. जब पुलिस वहां पहुंची को किडनैपर अपनी प्रेमिका समझ जंगल से बाहर उससे मिलने पहुंचा. इस वक्त इंदौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के इस शानदार काम की खूब तारीफ हो रही है. बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और परिजनों को सौंप दिया.