14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना नेता सुधीर सूरी के हमलावर को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

शिवसेना नेता की हत्या की साजिश काफी समय से चल रही थी. कुछ समय पहले पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि सूरी को मारने की योजना बनाई जा रही है.

पंजाब के अमृतसर में मंदिर के बाहर धरने पर बैठे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने सड़क पर बैठे शिवसेना नेता को निशाना बनाया. अफरा-तफरी के बीच सुधीर सूरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. फायरिंग के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी और हमलावर को धर दबोचा.

गोली मारने वाला हत्यारा गिरफ्तार: अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की जान लेनेवाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी संदीप सिंह पर धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उससे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि हमलावर संदीप सिंह अमृतसर का ही रहने वाला है.

मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे सुधीर सूरी: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गोपाल मंदिर प्रबंधन के विवाद को लेकर सुधीर सूरी धरने पर बैठे थे. इसी दौरान उन पर फायरिंग की गई. उन्होंने बताया कि हमलावर की वहां कपड़े की दुकान है. उसने अपने लाइसेंसी .32 बोर-रिवाल्वर से गोलियां चलाईं.


Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर- प्रदूषण का कहर, पंजाब की पराली ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

कई दिनों से रची जा रही थी हत्या की साजिश: गौरतलब है कि शिवसेना नेता की हत्या की साजिश काफी समय से चल रही थी. कुछ समय पहले पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि सूरी को मारने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि सुधीर सूरी को पुलिस ने सुरक्षा दे रखी थी, इसके बाद भी उनकी हत्या हो गई. 

Also Read: MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार दिसंबर को होगा मतदान, सात दिसंबर को नतीजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें