13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान टीचर पेपर लीक : पुलिस ने RPSC के मेंबर बाबूलाल कटारा समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर,2022 में किया था, जिसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था. आयोग के सदस्य को हिरासत में लिए जाने के बाद भाजपा ने पेपर लीक को लेकर अशोक गहलोत नीत राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला तेज कर दिया है.

जयपुर : राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम (एसओजी) ने द्वितीय श्रेणी अध्‍यापक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसओजी ने मंगलवार को इस मामले में आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा, उसके भतीजे विजय कटारा और आरपीएससी में चालक पद पर कार्यरत गोपाल सिंह को हिरासत में लिया है.

भाजपा ने की आरपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर,2022 में किया था, जिसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था. आयोग के सदस्य को हिरासत में लिए जाने के बाद भाजपा ने पेपर लीक को लेकर अशोक गहलोत नीत राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला तेज कर दिया है और आरपीएससी के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही, भाजपा नेताओं ने मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

दोषियों को मिलेगी सख्त सजा : गहलोत

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाएगी. गहलोत ने ट्वीट किया है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक (भर्ती परीक्षा) पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा समेत दो आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला व्यक्ति किसी भी स्तर का हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित करेगी. सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान कि अनुसार, पेपर लीक गिरोह का पता लगाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप

मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बीकानेर में कहा कि आरपीएससी सदस्य को हिरासत में लिया जाना सरकार पर धब्बा है और सरकार को उन्हें (आरपीएससी अध्यक्ष) बर्खास्त कर देना चाहिए. आरपीएससी पर पूरी तरह भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आरपीएससी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को बर्खास्त कर देना चाहिए.

पेपर लीक के लिए पूरा आरपीएससी जिम्मेदार

अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने चाहिए. उन्होंने अजमेर में कहा कि यह सिर्फ एक सदस्य नहीं है, बल्कि पूरा बोर्ड पेपर तय करता है. इसलिए पूरा आरपीएससी जिम्मेदार है. आरपीएससी के अध्यक्ष को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए या सरकार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. आरपीएससी का कार्यालय अजमेर में स्थित है.

Also Read: राजस्थान पेपर लीक मामले में पायलट- गहलोत में फिर छिड़ी जंग, कहा- बंद तिजोरी से कैसे निकले प्रश्न पत्र

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर पुलिस को बस की तलाशी के दौरान उसमें मौजूदा परीक्षार्थियों के पास से प्रश्नपत्र मिला था, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था. एसओजी ने हाल ही में इस मामले में ओडिशा से एक शिक्षक शेर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एसओजी ने मंगलवार सुबह बाबूलाल कटारा, उनके भतीजे विजय कटारा और आरपीएससी में ड्राइवर गोपाल सिंह को हिरासत में लिया. पिछले साल दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 37 अभ्यर्थियों समेत कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका मुख्य आरोपी हैं. सारण को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था, जबकि ढाका अब भी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें