मिल गई दिग्गज फुटबॉलर माराडोना की घड़ी, पुलिस ने ऐसे किया बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

दिवंगत दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की घड़ी मिल गई है. उनकी घड़ी भारत के असम के शिवसागर जिले से बरामद की गयी है. असम पुलिस ने दुबई पुलिस के साथ मिलकर माराडोना की घड़ी चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 2:13 PM

दिवंगत दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की घड़ी मिल गई है. उनकी घड़ी भारत के असम के शिवसागर जिले से बरामद की गयी है. असम पुलिस ने दुबई पुलिस के साथ मिलकर माराडोना की घड़ी चुराने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स दुबई में एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता था.

बता दें, घड़ी चोरी मामले की असम पुलिस दुबई पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही थी. वहीं, इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की घड़ी को बरामद हो गई है. उन्होंने बताया कि वाजिद हुसैन नाम के शख्स को घड़ी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

वहीं, पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि, आरोपी वाजिद हुसैन पर उस तिजोरी का सामान चुराने का संदेह हो रहा था जिसमें माराडोना की कीमती हुबोल्ट घड़ी रखी थी पुलिस महानिदेशक ने ये भी कहा कि कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद आरोपी अगस्त में अपने पिता के अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर अवकाश लेकर असम आ गया था.

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि, दुबई पुलिस ने आरोपी के बारे में भारत को सूचना दी जिसके बाद असम पुलिस हरकत में आयी. ओर आरोपी को आज ही उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घड़ी भी बरामद कर ली गई है. बता दें, दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बीते साल 25 नवंबर को 60 साल की उम्र में निधन हो गया था.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version