Murugha Math: आरोपी मुरुघा शरणारू के खिलाफ सबूत तलाश रही पुलिस, मुरुघा मठ का किया निरीक्षण
Murugha Math: यौन शोषण मामले में आरोपी मुरुघा मठ के शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू को 5 दिन की पुलिस हिरासत मिली थी. उनकी पुलिस रिमांड की अवधि कल यानी 5 सितंबर को खत्म हो रही है.
Murugha Math: कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित मुरुगा मठ का पुलिस ने निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. गौरतलब है कि यौन शोषण मामले को लेकर यह मठ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, मुरुगा मठ पर महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है. हालांकि, शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू की पुलिस हिरासत कल खत्म हो रही है.
Karnataka | Police today conducted an inspection at Sri Murugha Mutt in Chitradurga, earlier today
Police custody of Shivamurthy Murugha Sharanaru, the chief pontiff of Sri Murugha Mutt, ends tomorrow. pic.twitter.com/wcmYHQrWvp
— ANI (@ANI) September 4, 2022
कल खत्म हो रही मुरुघा शरणारू की पुलिस रिमांड: गौरतलब है कि यौन शोषण मामले में आरोपी मुरुघा मठ के शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू को 5 दिन की पुलिस हिरासत मिली थी. उनकी पुलिस रिमांड की अवधि कल यानी 5 सितंबर को खत्म हो रही है. बता दें पुलिस ने चित्रदुर्ग जिला सत्र न्यायालय के शिवमूर्ति मुरुघा को पेश किया गया था जहां से उन्हें 5 दिनों कि पुलिस हिरासत की मांग की गई थी. बता दें. महंत के खिलाफ पॉक्सो एवं एससी/एसटी अत्याचार निवारण कानून के अलावा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
एनजीओ ने की सीबीआई जांच की मांग: इधर, मुरुग मठ के महंत के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने में मदद करने वाले मैसूर स्थित गैर सरकारी संगठन ने कहा कि इस मामले में प्रशासन के कुछ लोग आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में एनजीओ ने पूरे मामले की सीबीआई या अदालत की निगरानी में जांच की मांग कर रहा है. एनजीओ के निदेशक का कहना है कि शिवमूर्ति मुरुग शरणारु के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है.
महंत के अलावा पांच और हैं आरोपी: यौन शोषण मामले में महंत के अलावा 5 और लोगों को आरोपी करार दिया गया है. आरोपियों में मठ के छात्रावास का एक वार्डन भी शामिल है. आरोप है कि मठ की ओर से संचालित स्कूल में पढ़ने और छात्रावास में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों का यौन-उत्पीड़न जनवरी 2019 से लेकर जून 2022 तक किया गया था.
भाषा इनपुट के साथ