14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: आतंकवाद पर केंद्र सरकार का प्रहार! दिल्ली में दो लोगों के घर से मिले हथगोले, जानें अपडेट

Delhi: पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए थे. इसने कहा था कि जग्गा के कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है. पुलिस ने बताया था कि नौशाद आतंकवादी संगठन ‘हरकत उल-अंसार’ से जुड़ा है.

Delhi: आतंकवाद को लेकर केंद्र सरकार सख्त है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी हो कि आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के भलस्वा डेरी इलाके स्थित किराए के मकान से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो हथगोले बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उनके आवास से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठनों से संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था.

आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. नलवा ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हुए खुलासों के बाद दोनों आरोपी पुलिस दल को भलस्वा डेरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी में अपने किराए के मकान में लेकर गए, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) दल को मानव रक्त के निशान भी मिले हैं.’’

Also Read: इसरो के रिपोर्ट हटाने के बाद उत्तराखंड के मंत्री का सामने आया बयान, जानिए NRSC-ISRO के निदेशक से क्या हुई बात?
आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए थे. इसने कहा था कि जग्गा के कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है. पुलिस ने बताया था कि नौशाद आतंकवादी संगठन ‘हरकत उल-अंसार’ से जुड़ा है. इसने कहा था कि जगजीत कुख्यात ‘बंबीहा’ गिरोह का सदस्य है और उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं. पुलिस ने कहा था कि वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था.

सोर्स: भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें