‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों पर दिए बयान के बाद राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, राहुल ने मांगा समय

श्रीनगर में भारत जोड़ो के दौरान राहुल गांधी के 'यौन उत्पीड़न' पीड़ितों पर दिए बयान के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची. इससे पहले 16 मार्च को पुलिस ने राहुल को नोटिस भेजा था. राहुल ने कहा था,'कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं, उनके साथ रेप और मोलेस्टेशन हुआ था.

By Abhishek Anand | March 19, 2023 4:27 PM

श्रीनगर में भारत जोड़ो के दौरान राहुल गांधी के ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों पर दिए बयान के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर पहुंचे. हालांकि राहुल गांधी ने बयान दर्ज नहीं करवाया. पुलिस उन्हें एक और नोटिस थमाकर घर से वापस लौट गई. इससे पहले 16 मार्च को पुलिस ने राहुल को नोटिस भेजा था. आपको बताएं की इस मामले में पुलिस तीसरी बार राहुल गांधी के घर पहुंची थी.


राहुल ने मांग समय 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, कई महिलाओं ने बयान दिया है लेकिन उन्हें कंपाइल करने में समय लगेगा. इसी कारण आज भी राहुल गांधी ने बयान दर्ज नहीं करवाया. पुलिस जल्द से जल्द उनका बयान दर्ज करने की कोशिश करेगी. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन राहुल गांधी नेकहा था कि, आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. पुलिस ने राहुल से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था.

पुलिस को जांच में नहीं मिलीं वो महिलाएं 

पुलिस ने कहा कि, मामले को लेकर दिल्ली में उनकी टीम ने छानबीन की लेकिन इस तरह की कोई महिला नहीं मिली. हमने पहले भी जानने की कोशिश की थी लेकिन राहुल गांधी विदेश में थे इसलिए हम नहीं मिल पाएं. पुलिस चाहती है की जल्द से जल्द इसकी जानकारी लेकर हम इस पार करवाई करें जिससे विक्टिम को कोई परेशानी न हो, बस यही जानकारी लेने के लिए हम यहां आए हैं.

श्रीनगर में राहुल गांधी ने दिया था बयान  

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 30 जनवरी को श्रीनगर में रेप पीड़ित पर बयान दिया था,’कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं. वे रो रही थीं और इमोशनल थीं. उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं पुलिस को इस बारे में बताऊं. तो उन्होंने कहा कि राहुल जी हम बस आपको बताना चाहते थे. पुलिस को इस बारे में मत बताइए, वर्ना हमें और ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ेगी.’

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना 

वहीं पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिए, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘सरकार राहुल गांधी से डर गई और उन्हे डरना चाहती है मगर राहुल गांधी किसे से डरने वाले नहीं. जो घटनाक्रम है हम उसका नियामानुसार जवाब देंगे लेकिन इस तरह से आना कहां तक सही है?भारत जोड़ों यात्रा को खत्म हुए आज 45 दिन हो गए, यह आज पूछ रहे हैं. ये दर्शाता है कि सरकार घबराई हुई है. अभी मुझे अंदर जाने से रोका गया,क्यों रोका गया यह सड़क है यहां कोई भी आ जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version